16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चतरा में भयंकर बाढ़, पितीज में डूब गया 2 मंजिला मकान, बसाने नदी ने दिखाया रौद्र रूप, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Severe Flood in Chatra: झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी में हुई भारी बारिश की वजह से भयंकर बाढ़ आ गयी है. आलम यह है कि 2 मंजिला मकान डूब गया है. कई लोगों के मकान डूब गये. मुर्गी फार्म डूब गया. अचानक आयी बाढ़ को देखते हुए कुछ लोग घर छोड़कर भाग गये. तब जाकर उनकी जान बची.

Severe Flood in Chatra| इटखोरी (चतरा), विजय शर्मा : चतरा जिले में हुई बहुत भारी वर्षा की वजह से भयंकर बाढ़ आ गयी है. खासकर इटखोरी प्रखंड में. प्रखंड में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं. पितीज गुल्ली के बसाने नदी ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. नदी का जल स्तर इतना बढ़ गया है कि कई घर डूब गये. दर्जनों बिजली के पोल उखड़ गये तथा सैकड़ों पेड़ बह गये.

अचानक आयी बाढ़, कई गांवों में घुसा पानी

अचानक आयी बाढ़ की वजह से पितीज, राणा टोला, पारनाला बस्ती तक बाढ़ का पानी घुस गया. पितीज के ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार सुबह 6 बजे के बाद बसाने नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने लगा. कई लोग घर छोड़कर भागने लगे. इसलिए उनकी जान बच गयी.

Severe Flood In Chatra Itkhori
इटखोरी में बसाने नदी में उफान की वजह से गांव के गांव जलमग्न हो गये हैं. फोटो : प्रभात खबर

नदी किनारे बसे गांवों के लोग दहशत में

बाढ़ का पानी इटखोरी-चतरा मुख्य सड़क के गुल्ली बसाने नदी पर बने पुल से मात्र 2 फुट नीचे था. बसाने नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ने के कारण नदी किनारे बसे गांव राणा टोला, पारनाला, यादव टोला तथा पितीज मेला टांड़ के लोग दहशत में हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बाढ़ में पूरी तरह से डूब गया मुन्ना यादव का घर

बाढ़ में मुन्ना यादव का घर पूरी तरह डूब गया है. घर के लोगों ने छत पर चढ़कर जान बचायी. इनका लाखों का नुकसान हुआ है. घर में रखे पलंग, बिस्तर, गहने, रुपए-पैसे और खाद्य सामग्री बर्बाद हो गयी. इनका मकान पूरी तरह से बाढ़ में डूब गया. कन्हाई यादव जान बचाने के लिए घर से भागकर खेत में चले गये.

Severe Flood In Chatra Itkhori News
चतरा जिले में आयी बाढ़ में जान जोखिम में डालकर आना-जाना कर रहे हैं लोग. फोटो : प्रभात खबर

पितीज मेला टांड़ में मकान, मुर्गी फार्म सब डूब गया

नांदो यादव के घर तक पानी पहुंच चुका था. हुरनाली के चंदर महतो का पितीज मेला टांड़ स्थित मकान डूब गया. गुल्ली के इंद्रदेव दांगी का मुर्गी फार्म भी डूब गया. बाढ़ देखने के लिए पितीज गुल्ली समेत अगल-बगल गांव के ग्रामीणों की भीड़ लगी थी. बसाने नदी का जल स्तर बढ़ने से गुल्ली कान्हाचट्टी मार्ग पर पानी बह रहा है. बाढ़ का पानी पितीज पशु मेला टांड़ तक पहुंच गया.

Severe Flood In Chatra Itkhori News Today
बाढ़ की वजह से चारों ओर पानी ही पानी दिख रहा है. फोटो : प्रभात खबर

Severe Flood in Chatra: बीडीओ ने निरीक्षण किया

बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने बाढ़ प्रभावित पितीज क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने नदी से सटे गांव वालों को सुरक्षित स्थान पर जाने का अनुरोध किया. बता दें कि इस बार झारखंड में मानसून के सीजन में अच्छी-खासी बारिश हुई है. चतरा जिले में भी सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है. जिले में इस सीजन में 1 जून से 22 अगस्त के बीच अमूमन 675.7 मिमी वर्षापात को सामान्य वर्षा माना जाता है. इस बार 803.7 मिमी वर्षा हो चुकी है. यह सामान्य से 19 फीसदी अधिक है.

इसे भी पढ़ें

जमशेदपुर में मेडिकल की छात्र ने की आत्महत्या, 45 मिनट तक नहीं पहुंची एंबुलेंस

झारखंड के 3 जिलों हजारीबाग, चतरा और रामगढ़ में भयंकर बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी

झारखंड विधानसभा का सत्र आज से, उठ सकती है दिशोम गुरु को भारत रत्न देने की मांग

झारखंड के 11 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट, कल रांची सहित 14 जिलों में होगी बारिश

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel