जमशेदपुर. केरला समाजम मॉडल स्कूल, गोलमुरी में शिक्षकों के लिए टीचर्स स्पोर्ट्स कार्निवाल का आयोजन किया गया. इसमें कैरम बोर्ड, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और क्रिकेट जैसे खेलों में शिक्षकों ने हाथ आजमाएं. क्रिकेट में होप हाउस की टीम चैंपियन बनी. रामा सर प्लेयर ऑफ द मैच बने. मैच के दौरान स्कूल के चेयरमेन केपीजी नायर, प्राचार्या नंदिनी शुक्ला, उप प्राचार्या एएल अब्राहम , रीना बनर्जी और अन्य शिक्षक मौजूद थे. के रामाकृष्ण राव को बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड दिया गया. प्रतिवर्ष इस स्पोर्ट्स कार्निवाल का आयोजन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है