मानगो सहारा सिटी से अल्ट्रासाउंड कराने साकची आयी थी पीड़िता
सीसीटीवी में कैद हुई ठगी की पूरी वारदात, जांच में जुटी पुलिस
Jamshedpur News :
साकची थानांतर्गत ठाकुरबाड़ी रोड के पास ठग गिरोह के दो सदस्यों ने मानगो सहारा सिटी की रहने वाली अनिता ईश्वर नामक महिला से साधु बनकर करीब डेढ़ लाख रुपये के गहने की ठगी कर ली. महिला ने साकची थाना में शिकायत दर्ज करायी है. घटना सोमवार देर शाम की है. घटना के संबंध में अनिता के दामाद मृत्युंजय सिंह ने बताया कि उनकी सास को अल्ट्रासाउंड कराना था. इस कारण वह उन्हें मानगो सहारा सिटी स्थित घर से साकची लेकर आये थे. उसके बाद वह अल्ट्रासाउंड कराने चली गयी. जांच होने के बाद वह आम बागान स्थित उनके दुकान पर आयी. थोड़ी देर रूकने के बाद वह टेंपो पकड़ कर घर जाने की बात की. उसी दौरान साकची ठाकुरबाड़ी रोड स्थित कंचन होटल के पास एक साधु का वेश बनाये ठग ने महिला को रोका.उसके बाद उन्हें कहा कि पूजा का माहौल है. बहुत सारे बदमाश घूम रहे हैं. ऐसे में इतना गहना पहन कर पैदल चलना ठीक नहीं है. साधु की बात को अनिता ने पहले नजरअंदाज किया. उसके बाद उसका एक साथी भी फौरन आ गया. उसने कहा कि साधु बाबा को बहुत ज्ञान है. वह कोई भी बात यूही नहीं कहते. इसलिए आप अपने गहने को उतार कर अपने पर्स में रख लें. ठग की बात में आकर उन्होंने अपने गले के चेन और कंगन को उतार कर पर्स में रख लीं. जब महिला ने बताया कि उन्हें मानगो जाना है, तो उसमें से एक ठग उनके साथ साकची गोलचक्कर तक टेंपो पर बैठाने के लिए आया. जब वह टेंपो पर बैठने लगीं, तो ठग ने कहा कि पर्स मुझे दें और आराम से टेंपो पर बैठे. महिला ने ठग को पर्स देकर टेंपो पर बैठी. फिर जैसे ही वह पर्स मांगी, तो देखा कि ठग मौके से फरार हो गया है. वहां कोई भी नहीं है. उसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अपने परिजन को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर. सीसीटीवी में ठगी का पूरा वीडियो रिकॉर्ड हो गया है. फुटेज के आधार पर पुलिस ठगों के बारे में पता लगाने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

