11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. बर्मामाइंस मेन रोड के जाम से जल्द मिलेगी मुक्ति, 30 दिन तक दुर्गा पूजा मैदान में होगी भारी वाहनों की पार्किंग

टाटा स्टील और दुर्गा पूजा समितियों की बीच आयोजित बैठक में बनी सहमति, नेताओं ने जताया संतोष

Jamshedpur news.

बर्मामाइंस-एचएसएम गेट, दुर्गा पूजा मैदान से लेकर ट्यूब कंपनी तक आये दिन लगने वाले जाम को लेकर अब टाटा स्टील प्रबंधन भी गंभीर हो गया है. टाटा स्टील के अधिकारियों ने गुरुवार को बर्मामाइंस का जब दौरा कर स्थिति को जानने का प्रयास किया, तो वे खुद काफी देर तक लंबे जाम में फंसे रह गये. इसके बाद आंदोलनरत स्थानीय लोगों को बुलाकर बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में बैठक की, जिसके बाद तय हुआ कि एक माह के लिए दुर्गा पूजा मैदान में अस्थायी रूप से भारी वाहनों की पार्किंग होगी. इस दौरान टाटा स्टील के ट्रांसपोर्ट व रोड सेफ्टी विभाग के अधिकारी टाउन डिपार्ट से मिलकर इस समस्या का स्थायी हल निकाल लेंगे. इस बैठक के बाद आंदोलनकारियों ने उम्मीद जतायी है कि बर्मामाइंस और ईस्ट प्लांट बस्ती से ट्यूब डिवीजन तक आये दिन लगने वाले जाम से जनता को अब राहत मिलने की उम्मीद जग गयी है.भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी द्वारा उठाये गये मामले और उसके बाद दुर्गापूजा कमेटी समेत कई अन्य संगठनों द्वारा बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान में भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर की गयी घेराबंदी के बाद इस समस्या का समाधान निकालने के लिए टाटा स्टील, जुस्को और दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.बैठक में बर्मामाइंस दुर्गा पूजा कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामबाबू तिवारी, बंगाली दुर्गा पूजा समिति के ताराशंकर मुखर्जी, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के आशुतोष सिंह, सनातन उत्सव समिति के चिंटू सिंह, भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू समेत अन्य लोग मौजूद थे. सभी ने सहमति जताई कि बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान को एक महीने के लिए टाटा स्टील को ट्रकों की अस्थायी पार्किंग के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. इस बीच टाटा स्टील और जुस्को स्थायी समाधान का मार्ग खोज लेंगे.

स्थायी समाधान के तहत प्रस्तावित कदम

नयी पार्किंग सुविधा के लिए टाटा स्टील ने निर्णय लिया है कि ट्रकों को स्थायी रूप से खड़ा करने के लिए बीना रोड, मोना रोड, और बैचिंग प्लांट के स्थल का उपयोग किया जायेगा. बर्मामाइंस गोलचक्कर से लेकर ट्यूब डिवीजन तक डबल रोड बनाई जायेगी. इससे एक सड़क पर आने और दूसरी सड़क पर जाने की व्यवस्था होगी, जिससे जाम की समस्या खत्म हो सके. बर्मामाइंस में उड़ने वाली धूल और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए टाटा स्टील नियमित रूप से पानी का छिड़काव होगा. इस अस्थायी और स्थायी समाधान से स्कूल जाने वाले बच्चों, रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों और टाटा स्टील के मजदूरों को बड़ी राहत मिलेगी. अब तक जाम की वजह से न केवल यात्रियों को परेशानी होती थी, बल्कि कई बार एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाएं भी समय पर नहीं पहुंच पाती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel