29.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

jamshedpur : आठ घंटे का महाजाम, परेशान रहे शहरवासी

साकची हाथी घोड़ा मंदिर के पास सामान लदा ट्रेलर पलटा

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमशेदपुर. पुलिस की मजबूरी कहें या फिर संसाधनों की कमी. शहर में मेन रोड पर लोड भारी वाहन पलटने के बाद जाम लगना आम बात हो गयी है. मंगलवार की सुबह भी करीब चार बजे साकची हाथी घोड़ा मंदिर के पास सामान लदा ट्रेलर पलटने के बाद आठ घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे. इसका कारण था कि जिला पुलिस के पास सिर्फ एक क्रेन है. उक्त क्रेन से भी सिर्फ वाहन को हटाया जा सका. ट्रेलर से गिरने वाला भारी सामान सड़क पर ही पड़ा रहा. कंपनी का क्रेन मंगाकर दोपहर 12 बजे सड़क पर गिरा भारी सामान हटाया जा सका, जिसके बाद धीरे-धीरे जाम से निजात मिली. लाइफ@जमशेदपुर की रिपोर्ट.

हर सड़क पर लगी वाहनों की कतार

ट्रेलर पलटने के बाद साकची हाथी घोड़ा मंदिर के पास तो वाहनों का लंबा जाम लगा ही, धीरे-धीरे शहर की हर सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आलम यह था कि पुराना कोर्ट रोड, मरीन ड्राइव से मानगो मुंशी मुहल्ला तक वाहनों का जाम लग गया. साकची बस स्टैंड के पास गोलचक्कर के चारों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. सुबह करीब 10.30 बजे पुलिस क्रेन लेकर घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन, क्रेन से सिर्फ ट्रेलर को हटाया जा सका. सामान को हटाने की जगह सड़क के किनारे कर दिया. बाद में कंपनी के क्रेन से सामान को हटाया जा सका. करीब आठ घंटे बाद ट्रेलर व सामान को दूसरी जगह ले जाया गया.

बच्चों का छूटा स्कूल

सुबह से दोपहर तक शहर की सड़कों पर जाम में कई स्कूली वैन भी फंस गये. काफी देर तक जाम नहीं खुलने से बच्चे स्कूल नहीं जा पाये. इस दौरान बच्चे जाम में वाहन में ही परेशान रहे. जाम खुलने के बाद वाहन चालकों ने बच्चों को स्कूल की जगह घर छोड़ दिया.

टेंपो छोड़ पैदल मानगो गये लोग

जाम की हालत यह थी कि टेंपो में सवार कई यात्री वाहन को छोड़ कर पैदल ही धीरे- धीरे मानगो की ओर जाने लगे. जाम को देखते हुए साकची से मानगो की ओर पुल से जाने वाले रास्ते को बीच में यातायात पुलिस ने ब्लॉक कर दिया था. इसके अलावा जाम से निकलने के चक्कर में कई वाहन गलत तरीके से रॉन्ग साइड से घुस गये. इसके कारण दूसरे वाहनों को निकलना मुश्किल हो गया.

जाम बढ़ने से रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

जाम के दौरान ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत करने पड़ी. जाम में फंसे लोग आगे बढ़ने की चक्कर में गलत तरीके से वाहन लेकर निकल रहे थे, जिन्हें ट्रैफिक पुलिस रोकने का प्रयास करती रही. लेकिन, लोग पुलिस की बात नहीं मान रहे थे. इसके कारण भी जाम बढ़ता चला गया.

मरीन ड्राइव में पहले से पलटा था लोहा शीट लदा ट्रेलर

इधर, सोमवार की देर शाम से ही मरीन ड्राइव में एक्सएलआरआइ के पास लोहा शीट लदा ट्रेलर पलटा था. ट्रेलर पलटने से उस पर लदी लोहे की शीट सड़क पर गिरने से वाहनों का जाम लग गया था. मंगलवार की सुबह भी उक्त मार्ग में जाम लगा था. पुलिस ने क्रेन मंगाकर ट्रेलर हटवाया. बाद में वाहन मालिक द्वारा दोपरह करीब एक बजे क्रेन मंगा कर लोहे की शीट को सड़क से हटाकर दूसरे ट्रेलर पर लोड किया गया.

मरीन ड्राइव में नो इंट्री के दौरान खड़े रहते हैं भारी वाहन

मरीन ड्राइव में सड़क किनारे नो इंट्री के दौरान भारी वाहन खड़े रहते हैं. ट्रैफिक पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की जाती है. इसके कारण मरीन ड्राइव में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. कई बार लोग सड़क हादसा का शिकार भी हो चुके हैं.

पुलिस का क्रेन भारी सामान हाटने में नाकाम

जिला पुलिस के पास एक ही क्रेन है. क्रेन चालक की मानें तो सामान लदे भारी वाहन के पटलने पर समस्या होती है. वाहन को तो हटा लिया जाता है. लेकिन, उस पर लोड सामान को हटाना मुश्किल होता है. इसके लिए कंपनी से क्रेन की मदद मांगी जाती है. ट्रैफिक डीएसपी श्रीनिवास ने कहा कि फिलहाल एक क्रेन पुलिस के पास है, जिससे भारी वाहन को उठाया जा सकता है. इसके अलावा एक छोटा क्रेन कंपनी से मांगने पर 10 घंटे के लिए दिया जाता है. छोटे क्रेन से हादसे में पलटी कार या अन्य छोटे वाहन को ही हटाया जाता है. आपातकाल के लिए कंपनी से बड़े क्रेन की भी मदद ली जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel