29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident: महाकुंभ से ओडिशा होते आंध्र प्रदेश लौट रही बस झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे 60 श्रद्धालु

Road Accident: यूपी के प्रयागराज से ओडिशा होते हुए आंध्र प्रदेश लौट रही बस झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें सभी श्रद्धालु बाल-बाल बच गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.

Road Accident: गालूडीह(पूर्वी सिंहभूम)-झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में गालूडीह और घाटशिला के बीच कोदर पुलिया के पास मंगलवार की दोपहर में महाकुंभ से लौट रही बस एक ट्रेलर से टकरा गयी. घटना में बस में सवार आंध्रप्रदेश के 60 से ज्यादा तीर्थयात्री बाल-बाल बच गए, हालांकि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. चालक ने बताया कि ओवर टेक करने के कारण हादसा हुआ.

ओडिशा होते हुए आंध्र प्रदेश लौट रही थी बस


बस चालक ने अपनी सूझबूझ से यात्रियों को बचा लिया. बस (एपी 39यूपी/1881) प्रयागराज से ओडिशा होते हुए आंध्र प्रदेश लौट रही थी. सूचना मिलने पर घाटशिला पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों का हाल जाना. क्षतिग्रस्त बस को पेट्रोल पंप तक ले जाया गया. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी थी.

एनएच-49 पर वाहन के धक्के से युवक की मौत


बरसोल थाना क्षेत्र में एनएच-49 पर दारीशोल फ्लाईओवर के समीप मंगलवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गयी. कुमारडूबी पंचायत के मालकुंडा गांव निवासी गणेश्वर नायक (35) अपनी बाइक से मुर्गी लाने पश्चिम बंगाल के फेको बाजार गया था. वहां से लौटते समय अज्ञात वाहन पीछे से टक्कर मार दी. वह बुरी तरह घायल हो गया. बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार ने हाइवे पेट्रोलिंग वाहन से घायल को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस परिजनों को सूचित कर अपने स्तर से जांच में जुटी है. बताया गया की मृतक के माता-पिता मुंबई में काम करते हैं. वह घर का इकलौता चिराग था.

युवक की मौत के बाद ठेकेदार ने बराज पुल से हटाया बालू का ढेर

गालूडीह थाना क्षेत्र के देवली गांव के डोमन टुडू (30 वर्ष) की मौत के बाद सुवर्णरेखा परियोजना के पदाधिकारी और पुलिस-प्रशासन की नींद खुली. ठेकेदार को फटकार लगायी. इसके बाद मंगलवार दोपहर में बराज पुल पर जगह-जगह ढेर लगाकर रखे बालू को हटाया गया. इसके बाद बराज पुल जाममुक्त हुआ. इस दौरान गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश और बराज डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार बई उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन झारखंड के सरकारी शिक्षकों को देंगे बड़ी सौगात, रांची में 28,945 शिक्षकों को सौंपेंगे टैबलेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें