अंतिम यात्रा में हजारों लोग हुए शामिल, नम आंखों से दी विदाई
Jamshedpur News :
टाटा स्टील यूआइएसएल के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा का मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. उनके बड़े बेटे अवकाश सिन्हा ने मुखाग्नि दी. इसके पहले अंतिम दर्शन के लिए शव को बिष्टुपुर नॉर्दन टाउन स्थित 2 ए बंगला पर शव को रखा गया था. जहां हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कई लोग रोते नजर आये. सुबह 10 बजे से लेकर 11:30 बजे तक करीब डेढ़ घंटे तक लोगों का हुजूम उनके आवास पर रहा. करीब 11:30 बजे उनकी शव यात्रा निकाली गयी. फूलों से सजे खुले वाहन पर उनके शव को रखा गया था. इस दौरान ऋतुराज सिन्हा अमर रहे के नारे भी लोगों ने लगाये. टाटा स्टील, टाटा स्टील यूआइएसएल, वेदांता समेत टाटा समूह से जुड़ी तमाम कंपनियों से जुड़े लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे थे.टाटा स्टील यूआइएसएल के हेडक्वार्टर के सामने से जब गुजरी शव यात्रा, तो भावुक हो गये कर्मी
ऋतुराज सिन्हा की शव यात्रा टाटा स्टील यूआइएसएल के हेडक्वार्टर के सामने से जब गुजरी, तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी भावुक हो गये. जिस एमडी के आने पर गेट खोलकर उनका अभिवादन किया जाता था, उनकी अंतिम यात्रा उसी कार्यालय से होकर गुजर रही थी. कर्मचारियों ने भावुक होकर प्रणाम कर ऋतुराज सिन्हा को अंतिम विदाई दी.पार्वती घाट पर भी उमड़ी भीड़, बेटे और परिजनों को लोगों ने संभाला
अंतिम यात्रा बिष्टुपुर पार्वती घाट पर पहुंची. जहां हजारों की भीड़ मौजूद रही. इस दौरान पूरा परिवार भावुक था. बेटे अवकाश सिन्हा ने उनको मुखाग्नि दी. उनके साथ उनके छोटे बेटे भी थे. यहां परिजनों को लोगों ने संभाला. पार्वती घाट के गैस वाले फर्नेस में उनका अंतिम संस्कार किया गया.दोमुहानी नदी के संगम स्थल पर हुआ अस्थि विसर्जन
ऋतुराज सिन्हा का जमशेदपुर से बड़ा लगाव था. परिजनों ने बताया कि वे हमेशा कहते थे कि अब पूरी जिंदगी जमशेदपुर में ही रहना है और यहीं पर उनकी अस्थि विसर्जन भी होनी चाहिए. उनकी इच्छा के मुताबिक अंतिम संस्कार के बाद उनके बेटे और परिजनों ने सोनारी दोमुहानी नदी के संगम स्थल पर अस्थि का विसर्जन किया. इस तरह उनका रिश्ता जमशेदपुर से सदा के लिए जुड़ा रह गया.इन लोगों ने दी अंतिम विदाई
टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज डीबी सुंदर रामम, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन की पत्नी रुचि नरेंद्रन, टाटा स्टील के वीपी प्रोबाल घोष, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, सेना के कमांडिंग ऑफिसर, डेजी ईरानी, मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, टाटा स्टील यूटिलिटीज यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, सहायक सचिव नितेश राज, शिवेश वर्मा, कांग्रेस अध्यक्ष परविंदर सिंह, सौरभ विष्णु समेत टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल से जुड़े तमाम अधिकारी, कर्मचारी, समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने ऋतुराज सिन्हा को विदाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

