परविंदर सिंह की नियुक्ति को बताया ऐतिहासिक कदम
Jamshedpur News :
झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी डॉ सिरिवेला प्रसाद के रांची प्रवास कार्यक्रम के दौरान जमशेदपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामाश्रय प्रसाद और कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र झा नट्टू ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने संगठन विस्तार और नये जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर विस्तृत चर्चा की. नेताओं ने झारखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्यभर में नये जिला अध्यक्षों की नियुक्ति किये जाने पर सह प्रभारी डॉ सिरिवेला प्रसाद को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही दोनों वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से भी भेंट कर उनका अभिनंदन किया और पार्टी को मजबूती प्रदान करने के उनके प्रयासों की सराहना की. पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के नये अध्यक्ष के रूप में परविंदर सिंह की नियुक्ति पर आभार जताया. उन्होंने कहा कि परविंदर सिंह शुरू से ही एनएसयूआइ के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के सच्चे एवं समर्पित सिपाही के रूप में लंबे समय से संगठन में योगदान दे रहे हैं. नेताओं ने विश्वास जताया कि परविंदर सिंह के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

