जमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय रैकेट स्पोर्ट्स फेस्ट रविवार को संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में बैडमिंटन, स्क्वैश व लॉन टेनिस की स्पर्धाएं हुई. इसमें कुल 193 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. वहीं, टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 17 -22 तक होगा. पहली बार शहर में स्क्वैश खेल का भी आयोजन हुआ. रैकेट फेस्ट में शिरकत करने के लिए जमशेदपुर के अलावा धनबाद, चाईबासा और ओडिशा से भी प्रतिभागी शहर पहुंचे थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संदीप कुमार, वाइस प्रेसिडेंट (रॉ मटेरियल्स), रंजन सिन्हा (चीफ प्रोक्योरमेंट ऑफिसर), मुकुल विनायक चौधरी (चीफ, स्पोर्ट्स, टाटा स्टील) मौजूद थे. अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतिभागियों के विजेता को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनन्या लेपी, उमेश विक्रम कुमार, फिरोज खान, पूनम सिंह, रेनू भदोरिया, विवेक शर्मा, दिनेश रक्षित व अन्य का योगदान उल्लेखनीय योगदान रहा. विजेताओं को नाम स बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स 30 : इमरान खान (विजेता), सायन हज़रा (उपविजेता) पुरुष डबल्स 30 : इमरान एवं शिव पारिख (विजेता), स्टीवन एवं अज़हर (उपविजेता) महिला सिंगल्स 30 : जसरीन (विजेता), जल्पा पारिख (उपविजेता) मिक्स डबल्स (ओपन कैटेगरी): गुर्नाम एवं जसरीन (विजेता), जल्पा परिख एवं डेनिश (उपविजेता) अंडर-17 बालिका वर्ग : काजल सिंह विजेता लॉन टेनिस के परिणाम: अंडर 16 बालक वर्ग : रेयान अरिफ (विजेता), विहान श्रीवास्तव (उपविजेता) अंडर 16 बालिका वर्ग : कृपा भाटिया (विजेता), पलश्का (उपविजेता) एबव 16 पुरुष सिंगल्स: साहिल अमीन (विजेता), डॉ जयंती कुमार (उपविजेता) स्क्वॉश के परिणाम: ओपन सिंगल्स: हर्षिल डोकानिया (विजेता), रोहिल डोकानिया (उपविजेता)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

