जमशेदपुर. मार्स्ट्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से 14 दिसंबर को द ग्रेट झारखंड रन का आयोजन किया जायेगा. वहीं, संघ द्वारा 13-14 दिसंबर को 5वीं झारखंड स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भी आयोजन किया जायेगा. दोनों प्रतियोगिताओं के लिए शनिवार को टेल्को घोड़ाबांधा में आधिकारिक टी-शर्ट लॉन्च किया गया. मौके पर मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के चेयरमैन गुरदेव सिंह, अध्यक्ष विजय सिंह एवं महासचिव संजीव कुमार तोमर, संजीव कुमार , खेल अधिकारी अनन्या लेपी, केवल सिंह , विधान मरांडी, आरपी पांडे, बलबीर सिंह और हरबिंदर सिंह मौजूद थे. दोनों प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन जारी है. उक्त जानकारी एसके तोमर (9234275251) ने दी. द ग्रेट इंडिया रन के विजेताओं को नकद पुरस्कार भी दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

