जमशेदपुर. आरएमएस हाई स्कूल, खूंटाडीह की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को सोनारी जॉगर्स पार्क में किया गया. प्रतियोगिता में रूबी हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. सफायर हाउस को बेस्ट मार्च पास्ट का पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जुस्को स्कूल, कदमा की प्रचार्या झूमझूमी नंदी, दीपक दोकानिया, आरके झूनझूनवाला, एएस गाड़िया, सुशील अग्रवाल, आरएमएस बालीचेला की प्राचार्या प्रतिमा सिन्हा, विशिष्ठ अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी राहुल गुप्ता मौजूद थे. उद्घाटन भाषण प्राचार्या डॉ परिणीता शुक्ला ने दिया. मौके पर उप-प्राचार्या अचला श्रीवास्तव, खेल शिक्षक साहेब अली, मो शाहरुख मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

