जमशेदपुर. देश की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित गोल्फ टूर्नामेंट में से एक ‘स्टील सिटी गोल्फ टूर्नामेंट’ का आयोजन 16-18 जनवरी तक किया जायेगा. टूर्नामेंट के मुकाबले गोलमुरी व बेल्डीह गोल्फ कोर्स में खेले जायेंगे. टूर्नामेंट के इस 75वें संस्करण में देश भर के कुल 300 गोल्फर हिस्सा लेंगे. टाटा स्टील की ओर से वर्ष 1951 में शुरु किये गये इस टूर्नामेंट को देश की सबसे पुरानी एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप में मानी जाती है. 75 वर्षों की इस स्वर्णिम उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए इस वर्ष विशेष कार्यक्रमों की शृंखला आयोजित की जाएगी. जिनमें प्रदर्शनियां, सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम, गाला नाइट्स तथा उत्कृष्ट योगदान देने वालों और पूर्व विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर के गोल्फ कैप्टन डीबी सुंदर रामम भी खेलते हुए नजर आयेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

