दुकान को कहीं और शिफ्ट करने की मांग
बस्तीवासियों ने विधायक से भी शिकायत करने की कही बात
Jamshedpur News :
सिदगोड़ा थानांतर्गत बागुनहातु चौक पर शराब दुकान खुलने का बस्ती के सैकड़ों लोगों ने सोमवार की सुबह करीब दस बजे जमकर विरोध किया. बस्ती के लोगों ने शराब दुकान को बंद कर कहीं और खोलने की मांग की. हंगामा की सूचना मिलने के बाद सिदगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि बागुनहातु चौक के पास एक शराब दुकान दो दिन पूर्व खुली है. यह दुकान महिला विश्वविद्यालय, जैप-6 और कंपनी परिसर के पास है. वहीं दुकान से होकर ही बस्ती की सड़क गुजरती है. जिससे लोगों का आना-जाना होता है. शराब दुकान के विरोध में मछिंद्र निशाद के साथ बस्ती के सैकड़ों लोगों ने बागुनहातु चौक पर हंगामा शुरू कर दिया. बस्ती के लोगों ने दुकान के सामने बैठकर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही बस्ती और शैक्षणिक संस्थान के पास खुले इस शराब दुकान काे बंद करने की मांग प्रशासन से की. महिलाओं का कहना है कि जहां दुकान खुली है, वहीं से होकर बस्ती की महिलाएं और बच्चे गुजरते हैं. पास में महिला विश्वविद्यालय होने के कारण छात्राएं कई काम के लिए बाजार आती हैं. ऐसे में उनके साथ छेड़खानी जैसी घटनाएं घट सकती है. बस्ती के लोगों ने इस शराब दुकान को बागुनहातु चौक से हटा कर दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की. इस संबंध में बस्तीवासी क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा साहू से मिलकर भी अपनी परेशानी बतायेंगे. करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा के बाद मामला शांत हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

