– शहर के चौक-चौराहों से लेकर पिकनिक स्पॉट पर रहेगी पुलिस फोर्स
– नव वर्ष पर भारी वाहनों का परिचालन रहेगा बंद
Jamshedpur News :
नये वर्ष के मौके पर जश्न मनाने के दौरान कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर जिला पुलिस की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. नये वर्ष में जश्न मनाने के दौरान सड़क पर हुडदंग करने, नशा कर गाड़ी चलाने और रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आयेगी. ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसके अलावे पुलिस ने 31 दिसंबर की रात से ही सभी चौक-चौराहों पर चेकिंग शुरू कर देगी, ताकि देर रात पार्टी मनाकर नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सके. इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि आम तौर पर लोग जश्न मनाने के दौरान कई सारे नियमों को भूल जाते हैं. जिस कारण से दुर्घटनाएं होती है. नये वर्ष के मौके पर शहरवासियों के उल्लास में कोई कमी न हो, इसके लिए सड़क से लेकर पिकनिक स्पॉट तक पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. शहर के चौक- चौराहों पर चेकिंग प्वाइंट बनाये गये हैं. जहां वाहनों को रोक कर चालक की जांच की जायेगी. ज्यादा भीड़ वाले स्थान पर सादे लिवास में भी महिला-पुरुष बल को ड्यूटी पर लगाया जायेगा. इसके अलावे सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखें. आम लोग किसी भी प्रकार की सूचना 112 पर फोन कर दे सकते हैं.नशे में वाहन चलाने वालों पर लगेगा 10 हजार जुर्माना : डीएसपी
ट्रैफिक डीएसपी श्रीनीरज ने बताया कि नये वर्ष के मौके पर ड्रंग एंड ड्राइव पर विशेष रूप से नजर रखी जायेगी. इसके लिए चेकिंग प्वाइंट पर ब्रेथ एनालाइजर के साथ जवानों को तैनात किया जायेगा. उन्होंने बताया कि ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर पकड़े गये वाहन चालक से 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. साथ ही उनकी गाड़ी को कोर्ट के आदेश के बाद ही छोड़ा जायेगा. कुछ मामले में चालक को जेल भेजने का प्रावधान भी है. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि नये वर्ष के मौके पर सभी लोग नियमों का पालन कर गाड़ी चलायें. हाई स्पीड में गाड़ी न चलायें.होटल-लॉज की होगी जांच
नये वर्ष के मौके पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 31 दिसंबर की रात से ही शहर के सभी होटल और लॉज की जांच करने का आदेश दिया गया है. सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के होटल और लॉज में आये गेस्ट की जांच करेंगे. रुम बुकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की खामियां पाने पर होटल मालिक पर भी कार्रवाई की जायेगी.आज से रहेगी नो इंट्री
नव वर्ष 2026 के आगमन को लेकर शहर के यातायात परिचालन में बदलाव किया गया है. 31 दिसंबर 2025 की शाम पांच बजे से रात दो बजे तक और एक जनवरी 2026 की सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक बस को छोड़ कर सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.32 जगहों पर होगी चेकिंग
नये वर्ष के मौके पर पुलिस की ओर से 32 जगहों पर चेकिंग लगायी जायेगी. 31 दिसंबर की रात नौ बजे से एक जनवरी की रात दो बजे तक और एक जनवरी की दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक चेकिंग की जायेगी. इसके लिए पुलिस ने जुस्को गोलचक्कर, अयप्पा मंदिर, सर्किट हाउस गोलचक्कर, मरीन ड्राइव गोलचक्कर, दोमुहानी, टोल ब्रिज कदमा, कदमा सोनारी लिंक रोड, साकची गोलचक्कर, बाग-ए-जमशेद, पुराना कोर्ट मोड़, सागर होटल के पास, बंगाल क्लब के पास, रेलवे रनिंग रूम, संकटा सिंह पेट्रोल पंप, परसुडीह थाना के पास, जुगसलाई रेलवे फाटक के पास, पारडीह चौक, डिमना चौक, आजादनगर थाना के पास, मानगो थाना के पास, मानगो यातायात थाना के पास, एग्रिको लाइट सिग्नल, बारीडीह चौक, लेबर ब्यूरो गोलचक्कर, टेल्को, गोलमुरी चौक, नीलडीह गोलचक्कर, आरडी टाटा गोलचक्कर, अन्ना चौक, गोविंदपुर में चेकिंग प्वाइंट बनायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

