Jamshedpur news.
जिले में तेजी से बढ़ रहे कुपोषित मरीजों की संख्या को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिले में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए विभाग द्वारा घर-घर गर्भवती महिलाएं व शिशुओं की जांच अभियान चलाने के लिए कहा गया है. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि झारखंड महिला-बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा कल्याण निदेशक ने जिला आरसीएच पदाधिकारी सह एनयूएचएम के नोडल पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि इस अभियान के तहत जिले में गर्भवती, बच्चों की मां और शून्य से छह वर्ष तक के शिशुओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए घर-घर अभियान चल रहा है. इससे आगंबाड़ी सेविका व सहिया को गृह भ्रमण के दौरान गर्भवती एवं शिशुओं की स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. विभाग ने कहा कि घर-घर होने वाले सर्वे की रिपोर्ट हर महीने के तीसरे दिन विभाग को उपलब्ध कराना है, ताकि उसके अनुसार योजना बनाकर कर काम किया जा सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है