जमशेदपुर कोर्ट के नाजिर धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम ने ओम प्रकाश सिंह, सुनीता भारती को दिलाया कब्जा
Jamshedpur News :
घोड़ाबांधा में जमशेदपुर कोर्ट के फैसले का अनुपालन कराते हुए बुधवार को देवेन महतो व यदूनाथ महतो के कब्जे से 47 डिसिमल जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. इसके बाद जमीन के चारों ओर पिलर गाड़कर उसमें लाल फीता बांधकर डिक्री होल्डर ओम प्रकाश सिंह व सुनीता भारती को जमीन पर पोजिशन दिलाया गया. बुधवार को यह कार्रवाई जमशेदपुर कोर्ट के नाजिर धीरज कुमार के नेतृत्व में किया गया. कार्रवाई के दौरान जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले देवेन महतो, यदूनाथ महतो, इ शशि कुमार ने विरोध किया. इस कारण कुछ देर काम रूका रहा. हालांकि कोर्ट की टीम के कड़े रूख को देख विरोध कर रहे लोग शांत हो गये. यह कार्रवाई बुधवार दोपहर साढ़े बारह से करीब साढ़े तीन बजे तक चली. नाजिर धीरज कुमार ने बताया कि जमशेदपुर कोर्ट से ओम प्रकाश सिंह व सुनीता भारती के पक्ष में डिक्री 24 फरवरी 2020 को मिला था. इसके बाद पुन: कोर्ट में ओम प्रकाश सिंह व सुनीता भारती ने एग्जीक्यूशन सूट 6 फरवरी 2021 को दाखिल किया. इस पर भी कोर्ट ने 20 नवंबर 2025 को देवेन महतो व यदूनाथ महतो के खिलाफ आदेश पारित किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

