Jamshedpur News :
सिदगोड़ा स्थित झारखंड सशस्त्र पुलिस-06 में सोमवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम पर एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल के निर्देशानुसार आयोजित इस शिविर में पुलिसकर्मी और अधिकारी शामिल हुए.जिला नोडल अधिकारी डॉ. मृत्युंजय धाउड़िया ने बताया कि 13 से 19 वर्ष के बच्चे तंबाकू कंपनियों के मुख्य लक्ष्य हैं, ताकि लंबे समय तक उनके उत्पाद का ये उपयोग करते रहें. उन्होंने स्कूलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू बिक्री पर रोक और स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया. जिला परामर्शी मौसमी चटर्जी ने तंबाकू में पाये जाने वाले चार हजार से अधिक जहरीले तत्वों के बारे में जानकारी दी. कुंदन कुमार ने कहा कि जुर्माना सिर्फ कर संग्रह के लिए नहीं, बल्कि लोगों में सतर्कता और डर बनाए रखने के लिए जरूरी है.अधिकारियों ने प्रशिक्षण में तंबाकू के स्वास्थ्य और सामाजिक प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और कानून के प्रभावी पालन की प्रतिबद्धता जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

