Jamshedpur News :
जिले के एसएसपी पीयूष पांडेय के आदेश पर फरार वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर रविवार की देर रात सभी थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र के फरार वारंटियों की गिरफ्तारी की गयी. इस दौरान एक रात में पुलिस ने 50 से ज्यादा वारंटियों को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ पिछले कई दिनों से वारंट जारी थे, लेकिन सभी फरार चल रहे थे.एसएसपी के आदेश पर सभी डीएसपी और थाना प्रभारी ने अपने-अपने क्षेत्र में छापेमारी कर वारंटियों को गिरफ्तार किया है. इस अभियान का नेतृत्व सिटी एसपी कुमार शिवाशीष कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार सोनारी, बागबेड़ा पुलिस ने छह-छह वारंटियों को गिरफ्तार किया है. वहीं मानगो, बर्मामाइंस, साकची और सीतारामडेरा पुलिस ने भी कई वारंटियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो औचक छापेमारी करने से पुलिस को इतनी बड़ी सफलता मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

