15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : छठ में लोगों को मिलेगा समय पर पानी

Jamshedpur News : छठ स्वच्छता का पर्व है, इसलिए इसमें पानी की जरूरत होती है. इसको लेकर टाटा स्टील यूआइएसएल की ओर से तैयारी की गयी है.

टाटा स्टील यूआइएसएल दो टाइम की जगह तीन टाइम करेगी जलापूर्ति

सरकारी एजेंसियों ने भी की ससमय जलापूर्ति की तैयारी

Jamshedpur News :

छठ स्वच्छता का पर्व है, इसलिए इसमें पानी की जरूरत होती है. इसको लेकर टाटा स्टील यूआइएसएल की ओर से तैयारी की गयी है. वहीं, पेयजल विभाग ने अपने सारे जलापूर्ति योजना के जरिये पानी की आपूर्ति को सुचारु रूप से संचालित करने के निर्देश दिये हैं. जुगसलाई नगर परिषद की ओर से जलापूर्ति का समय निर्धारित कर दिया गया है. इसके तहत जुगसलाई के जोन-1 व जोन-2 में एमइ स्कूल रोड, गौरीशंकर रोड, गरीब नवाज कॉलोनी, पुरानी बस्ती रोड, पटना लाइन, पहलवान डेरा, इस्लामनगर, हिलव्यू एरिया, मिल्लतनगर, हबीबनगर, ईदगाह मैदान, महतो पारा रोड, पंछी मोहल्ला, खालिस्तान रोड, मच्छी मोहल्ला, राजाराम बारी, गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में 26, 27 और 28 अक्तूबर की सुबह 3 बजे से 5:30 बजे तक और दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक जलापूर्ति होगी. इसी तरह जोन 3, 4, और पांच के छपरहिया मोहल्ला, बंगाली पारा, स्टेशन रोड, नया बाजार, बोरा पट्टी, रामटेकरी रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, बाटा चौक, गौशाला नाला रोड, ग्वालपारा रोड, शफीगंज मोहल्ला, दुबे मोहल्ला, मारवाड़ी पाड़ा रोड, भट्टी गली में 26 अक्तूबर की सुबह 5:30 बजे से 7 बजे तक और फिर शाम 3 बजे से 4:30 बजे तक, 27 अक्तूबर की सुबह 5:30 बजे से 7 बजे तक और दोपहर 12 बजे से दोपहर दो बजे तक, जबकि 28 अक्तूबर की सुबह 2 बजे से 3:30 बजे तक और शाम 5:30 बजे से शाम 7 बजे तक पेयजल की आपूर्ति होगी.

इसी तरह टाटा स्टील यूआइएसएल दो टाइम की जगह तीन टाइम पानी की आपूर्ति छठ के दौरान करेगी. वहीं, मानगो जलापूर्ति योजना, गोविंदपुर जलापूर्ति योजना, घोड़ाबांधा जलापूर्ति योजना से भी सप्लाई का समय तय कर दिया है. बिरसानगर के मोहरदा जलापूर्ति योजना का लाभ भी लोगों को मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel