22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो दाईगुट्टू के मुखी समाज बस्ती में नाला जाम होने पर भड़के लोग, निगम ने करायी सफाई

मानगो दाईगुट्टू के मुखी समाज बस्ती में नाले की सफाई नहीं होने के विरोध में शनिवार को स्थानीय लोग भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में विरोध किया. सूचना मिलने पर निगम के अपर नगर आयुक्त ने तत्काल नालियों की सफाई करायी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया.

जमशेदपुर . मानगो दाईगुट्टू के मुखी समाज बस्ती में नाले की सफाई नहीं होने के विरोध में शनिवार को स्थानीय लोग भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में एकजुट होकर विरोध किया. सूचना मिलने पर अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा ने तत्काल वहां सफाई कर्मचारियों को भेज नालियों की सफाई करायी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को दिखाया कि पुराना पुरुलिया रोड के मुख्य नाला पर स्थानीय दबंगों ने जाम कर दिया गया है. जिससे पूरे पुराना पुरुलिया रोड का पानी का घुमाव हरिजन बस्ती की ओर हो गया है. जो लोगों के घरों में चला जाता है. विकास सिंह ने कहा कि अगर पुराने पुरुलिया रोड के मुख्य नाला के अवरोध को दूर नहीं किया गया तो स्थानीय लोगों के साथ पुराना पुरुलिया रोड को जाम कर देंगे. मौके में विकास सिंह, प्रमोद राम ,मनसा राम, पंचू कालिंदी, मिथिलेश कुमार, नरेश कुमार अखिलेश कुमार, झरिया कुमार, बसंती कालिंदी, संजय कुमार, धीरज सिंह, अमित सिंह, रितिक सिंह, अमित कुमार ,संदीप शर्मा ,राजा मछुआ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें