छठ पर्व तक बकाया कमीशन का भुगतान नहीं होने पर एसोसिएशन ने दी आंदोलन की चेतावनी
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम के आंदोलित 1432 पीडीएस डीलरों का ग्रीन राशन कार्डधारियों के मद का आठ माह का कमीशन उनके बैंक खाता में भेज दिया गया है. जिसमें वर्ष 2024 के जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर के अलावा वर्ष 2025 का अप्रैल, मई, जून व जुलाई माह का कमीशन शामिल है. जबकि जिले के सभी 1432 पीडीएस डीलरों का पीएच (एनएफएसए मद) राशन कार्ड व बचा हुआ ग्रीन राशन कार्ड (जेएफएसवाइ मद) का ग्यारह-ग्यारह माह का कमीशन अब भी लंबित है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी जुल्फकार अंसारी ने जिले के एनएफएसए मद के लंबित 1432 पीडीएस डीलरों के कमीशन का भुगतान करने वाले एमएसए स्पर्श के पदाधिकारी से बात करने का अनुरोध किया है. वहीं दूसरी ओर पूर्वी सिंहभूम फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन साव पारस, महासचिव प्रमोद गुप्ता व कोषाध्यक्ष नागेश जायसवाल ने संयुक्त रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि जिले के पीडीएस डीलरों के बकाया कमीशन भुगतान छठ पर्व तक नहीं करने पर एसोसिएशन आर-पार की लड़ाई लड़ेगी. इस कड़ी में एसोसिएशन छठ पर्व के बाद झारखंड हाइकोर्ट में एक रिट दाखिल करेगी.वर्जन…
पीडीएस डीलरों का ग्रीन राशन कार्डधारियों को बांटे गये राशन के एवज में आठ माह के कमीशन का भुगतान उनके बैंक खाता में किया गया है. जबकि एनएफएसए मद के लंबित कमीशन के भुगतान के लिए एमएसए स्पर्श के पदाधिकारी से अनुरोध किया है.जुल्फकार अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.
पीडीएस डीलरों के अभी आठ माह का केवल ग्रीन राशन कार्ड का कमीशन झारखंड सरकार ने दिया है, जबकि पीडीएस डीलरों का केंद्र सरकार के एनएफएसए मद व बचा हुआ ग्रीन राशन कार्ड का ग्यारह-ग्यारह माह का कमीशन लंबित पड़ा हुआ है.प्रमोद गुप्ता, महासचिव, फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिशन, पूर्वी सिंहभूम.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

