अधीक्षक से की शिकायत, जिसके बाद सिरप की जगह टैबलेट दी गयी
Jamshedpur News :
मानगो निवासी एसके मुजीब सोमवार को अपने बेटे अबू सुफियान को इलाज के लिए लेकर एमजीएम अस्पताल गये थे. चोट लगने की वजह से उसका सिर फूल गया था. उन्होंने एमजीएम अस्पताल के शिशु रोग विभाग में उसे दिखाया. जहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद दवा लिखी, जब वह अस्पताल में दवा काउंटर पर गया, तो वहां बताया गया कि जो दवा डॉक्टर ने लिखा है वह अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. दवा नहीं मिलने पर मुजीब ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. वह इसकी शिकायत करने एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर के मंधान के पास पहुंचे.उसने बताया कि लगभग दो घंटे तक लाइन में लगने के बाद जब दवा के काउंटर पर पहुंचा तो बताया गया कि अस्पताल में दवा नहीं है, बाहर से लेनी होगी. शिकायत सुनने के बाद अधीक्षक ने दवा काउंटर पर जाकर जानकारी ली, तो पता चला कि डॉक्टर के द्वारा ओंडेम सिरप लिखा गया है. अस्पताल में ओंडेम सिरप खत्म हो गया है, उसकी गोली उपलब्ध है. अधीक्षक ने मुजीब को जाकर ओंडेम की गोली लेने की सलाह दी. बातचीत के दौरान मुजीब रिकॉर्डिंग कर रहा था. इसकी जानकारी कर्मचारी ने अधीक्षक को दी बताया. अधीक्षक के इसपर नाराजगी जतायी और अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवानों के हवाले मुजीब को कर दिया. जवानों ने रिकॉर्डिंग को डिलीट कराने के बाद लिखित बयान लेकर उसे जाने दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

