Jamshedpur News :
परसुडीह थानांतर्गत बारीगोड़ा के रहने वाले संजय श्रीवास्तव हत्याकांड में बेल पर रिहा होने के बाद सोमवार को महिला अभियुक्त एसएसपी कार्यालय पहुंचीं. जहां उन्होंने सिटी एसपी से हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराने की गुहार लगायी. उन्होंने बताया कि संजय श्रीवास्तव नशे की हालत में अपशब्द भाषा और अभद्र व्यवहार कर रहा था. जिसको लेकर घर के लोगों ने मारपीट की थी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. घटना में उनके परिवार के 14 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. इसके अलावे परसुडीह पुलिस उनके घर की चाबी भी लेकर चली गयी. इस दौरान बंद घर देख कर चोरों ने घर से कई सामान की चोरी कर ली. अब उन लोगों को धमकी भी दी जा रही है. ऐसे में वे लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं. उन्होंने सिटी एसपी से कांड की निष्पक्ष जांच कर घर की चाबी लौटाने का अनुरोध किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

