One Nation One Election: दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर राष्ट्रीय बैठक में भाजयुमो के प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं की टीम शामिल हुई. बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ और भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.
देश के विकास को गति देगा वन नेशन वन इलेक्शन
अमित अग्रवाल ने बताया कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ एक ऐसा कदम है, जो देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने में मदद करेगा. यह पहल न केवल चुनावी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगी, बल्कि देश के विकास को भी गति प्रदान करेगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वन नेशन वन इलेक्शन के पहलुओं पर हुई चर्चा
बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और इसके क्रियान्वयन के लिए रणनीति तैयार की. इस बैठक ने देश के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण चर्चा का मंच प्रदान किया और सभी उपस्थित नेताओं ने इस पहल के समर्थन में अपनी आवाज उठायी.
इसे भी पढ़ें
शिबू सोरेन को मरणोपरांत मिले भारत रत्न, महुआ माजी और राजेश कच्छप की मांग
IMD Rain Alert: झारखंड के 12 जिलों में आंधी के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट
Ramdas Soren Health Update: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत अब भी नाजुक
World Tribal Day 2025: राजपथ पर आदिवासी नृत्य के वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा बने झारखंड के सुखराम पाहन

