19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IMD Rain Alert: झारखंड के 12 जिलों में आंधी के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

IMD Rain Alert: झारखंड में भारी बारिश का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 3 जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, तो 9 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट. कहा गया है कि झारखंड में कुछ जगहों पर आंधी के साथ वर्षा और वज्रपात होने की भी आशंका है. इसलिए सावधान और सतर्क रहें.

IMD Rain Alert: झारखंड के उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, दक्षिणी एवं उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. झारखंड में कुछ जगहों पर आंधी चलेगी और गर्जन के साथ वर्षा-वज्रपात होने की भी आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है.

झारखंड के 3 जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट

मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि गुरुवार (7 अगस्त 2025) को 3 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होगी.

IMD Rain Alert: गढ़वा, पलामू, चतरा के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि गढ़वा, पलामू और चतरा जिले में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, और दुमका जिले में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3 जिलों में 7 से 20 सेंटीमीटर तक वर्षा की संभावना

उन्होंने कहा कि जिन 3 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उन जिलों में 7 से 20 मिलीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है. वहीं, जिन 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, हां 7 से 11 मिलीमीटर तक वर्षा हो सकती है. उन्होंने कहा कि 2 दिन बाद 3 दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.

24 घंटे में सबसे ज्यादा 47.4 मिमी वर्षा गोविंदपुर में हुई

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि झारखंड में अभी मानसून सामान्य है. पिछले 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे ज्यादा 47.4 मिलीमीटर वर्षा धनबाद के गोविंदपुर में रिकॉर्ड की गयी. सबसे अधिक उच्चतम तापमान पलामू में 35.5 डिग्री और सबसे कम न्यूनतम तापमान लातेहार में 21.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

Also Read : शिबू सोरेन की बहन की भावुक श्रद्धांजलि- पुलिस से बचने के लिए किसान, साधु के वेश में रहते थे भैया

अब तक 817.4 मिलीमीटर वर्षा हुई मानसून सीजन में

मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड में मानसून की बारिश अच्छी-खासी हुई है. 7 अगस्त तक राज्य में औसत 817.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षापात 571.1 मिलीमीटर से 43 प्रतिशत अधिक है. राज्य के 2 जिलों में 1000 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हो चुकी है.

पूर्वी सिंहभूम में अब तक 1445.3 मिमी बरसा मानसून

सबसे ज्यादा 1445.3 मिलीमीटर वर्षा पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में हुई है. राजधानी रांची में 1089.4 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है. डालटनगंज में 901.7 मिलीमीटर, बोकारो थर्मल में 864.9 मिलीमीटर और चाईबासा में 940.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है. पूर्वी सिंहभूम में सामान्य से 99 फीसदी अधिक बारिश हुई है. पाकुड़ एकमात्र जिला है, जहां सामान्य से 13 फीसदी कम वर्षा हुई है.

इसे भी पढ़ें

Ramdas Soren Health Update: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत अब भी नाजुक

World Tribal Day 2025: राजपथ पर आदिवासी नृत्य के वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा बने झारखंड के सुखराम पाहन

7 जिलों में सक्रिय था PLFI सुप्रीमो मार्टिन केरकेट्टा, दर्ज थे 72 मामले

शिबू सोरेन की अंतिम विदाई : प्रशासन की अव्यवस्था से समर्थकों में गुस्सा, आक्रोश और अफसोस

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel