-झारखंड सरकार ने जिला स्तर पर बालू के नीलामी को लेकर अब उपायुक्त के नेतृत्व में छह सदस्यीय कमेटी का किया गठन
कौन से वन गठित जिला कमेटी में
1.उपायुक्त.
2.अपर उपायुक्त3.उप निदेशक खान.
4.जिला कोषागार पदाधिकारी.5.जिला खनन पदाधिकारी.
6. लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता.मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
अब पूर्वी सिंहभूम जिला समेत राज्य के सभी 24 जिलों में बालू घाटों की नीलामी की जायेगी. बालू को लेकर बनाये गये एसओपी(मानक संचालन प्रक्रिया) के तहत जिला स्तर पर बालू घाटों के पाारदर्शी तरीके से नीलामी करने को लेकर व्यवस्था बनायी गयी है. इसमें उपायुक्त के नेतृत्व में जिला स्तरीय एक कमेटी का गठन करने का आदेश दिया गया है.इस बाबत झारखंड सरकार खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव अरवा राजकमल ने पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त, जिला खनन पदाधिकारी को पत्र जारी किया है.गौरतलब हो कि पूर्वी सिंहभूम जिले में बालू घाट के नीलामी को लेकर जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर इन 12 बालू घाटों को चिह्नित किया गया है, इसमें नदी किनारे वन विभाग के 250 मीटर जमीन छोड़कर बालू घाटों को देना का नियम है. इस नियम के अनुपालन करने पर जिले में पांच बालू घाटों का नीलामी किया जा सकता है. यह पांचों बालू घाट वन विभाग के जमीन से 250 मीटर की मानक दूरी से हटकर स्थित हैं, ये पांचों बालू घाट एक हजार हेक्टेयेर में फैला हुआ है.वर्जन—–
जिले में पांच बालू घाटों का नीलामी जल्द किया जायेगा. विभाग से बालू घाटों के नीलामी को लेकर जिला में उपायुक्त के नेतृत्व में छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.– सतीश कुमार नायक, जिला खनन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

