जमशेदपुर. हजारीबाग में आयोजित 17वीं झारखंड राज्य यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप में पूर्वी सिंहभूम बालिका टीम उपविजेता बनी. फाइनल मैच में पूर्वी सिंहभूम की टीम को गोड्डा के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वहीं, सेमीफाइनल मैच में पूर्वी सिंहभूम की टीम ने धनबाद को 3-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. पूर्वी सिंहभूम की पूनम बिरुआ को बेस्ट लिबरो अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं, पूर्वी सिंहभूम की बालक टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही. सेमीफाइनल में रांची की टीम ने पूर्वी सिंहभूम को 2-0 से हराया. पूर्वी सिंहभूम की टीम प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रही. मौके पर झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन के संरक्षक शेखर बोस, सुनील सहाय, विश्वनाथ सिंह, अमरीक सिंह, धनरंजन शर्मा, अरशद अली, सुनील राय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

