सामाजिक संस्था के संचालक प्रवीण सेट्ठी ने कराया अंतिम संस्कार
Jamshedpur News :
बागबेड़ा बजरंग टेकरी नाले से सोमवार को एक नवजात का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने जब नाले में शव को देखा, तो इसकी जानकारी सामाजिक संस्था अंत्योदय के संचालक प्रवीण सेट्ठी को दी. सूचना मिलते ही प्रवीण सेट्ठी वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से नवजात के शव को नाले से बाहर निकाला. इसके बाद उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ नवजात का अंतिम संस्कार कराया. घटना की जानकारी बागबेड़ा थाना की पुलिस को भी दी गयी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है. स्थायी लोगों के अनुसार नवजात पूरी तरह से शिशु अवस्था में था और उसका गर्भनाल भी जुड़ा हुआ था. इससे आशंका जतायी जा रही है कि जन्म के तुरंत बाद किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नवजात को नाले में फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इधर, पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नवजात को किसने और किन परिस्थितियों में नाले में फेंका गया. साथ ही आसपास के अस्पतालों, नर्सिंग होम से भी जानकारी ली जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

