14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. सभी प्रखंडों में बनेंगे नये कल्याण छात्रावास, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 33359 को जल्द भुगतान

उपायुक्त ने की आइटीडीए एवं कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक

Jamshedpur news.

समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में आइटीडीए एवं कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक में प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, साइकिल वितरण, बिरसा आवास, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सरना, मसना, जाहेरथान, हड़गड़ी का संरक्षण एवं विकास आदि विभागीय योजनाओं में अद्यतन प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी. साथ ही सभी प्रखंडों का आकलन कर नया कल्याण छात्रावास बनाने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये गये. वहीं इच्छुक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किये जाने एवं लाभान्वित करने का निर्देश दिया. बैठक में परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए.

प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 33359 छात्रों को जल्द मिलेगा भुगतान

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए जिले में कुल 111495 बच्चों ने इ-कल्याण पोर्टल में पंजीकरण किया है. इनमें 78136 को भुगतान किया जा चुका है, शेष 33359 बच्चों का सत्यापन कराते हुए यथाशीघ्र छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. वहीं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ई-कल्याण पोर्टल में 119 संस्थान पंजीकृत हैं. राज्य के भीतर के संस्थानों में अध्ययनरत 7921 विद्यार्थी एवं राज्य के बाहर के संस्थानों में पढ़ने वाले 218 विद्यार्थियों ने अब तक छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए पंजीकरण किया है.

सभी प्रखंडों में जल्द बांटे जायेंगे 3711 साइकिल

वित्तीय वर्ष 2024-25 में साइकिल वितरण योजना के तहत 15044 के लक्ष्य के विरुद्ध 3711 बच्चों को साइकिल वितरित किया गया. सासंद, विधायक तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में जल्द साइकिल वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश सभी प्रखंडों को दिया गया.

बिरसा आवास की दूसरी किश्त का भुगतान जल्द

बिरसा आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक कुल स्वीकृत 371 इकाई में 349 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. शेष 22 आवास के लाभुकों से समन्वय बनाकर जल्द आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. वैसे लाभुक, जिन्हें आवास के लिए दूसरी किश्त का भुगतान नहीं हुआ है, उन्हें जल्द राशि वितरण का निर्देश दिया गया.

37 लाभुकों के बीच पशुधन का वितरण

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में बकरा विकास योजना, सुकर विकास योजना, कुक्कुट विकास योजना, बैकयार्ड लेयर कुक्कुट, ब्रायलर कुक्कुट पालन योजना तथा बतख चूजा वितरण की योजना में कुल स्वीकृत 463 लाभुकों में से 37 लाभुकों के बीच पशुधन का वितरण किया गया. 293 लाभुकों का एसक्रो एकाउंट खोला गया.

कब्रिस्तान व जाहेरथान की जल्द करें घेराबंदी

बैठक में कब्रिस्तान घेराबंदी निर्माण, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना, सरना, मसना, जाहेरथान, हड़गड़ी का संरक्षण एवं विकास, आदिवासी संस्कृति एवं कला केंद्र मांझी भवन, मानकी मुंडा भवन, धुमकुड़िया भवन निर्माण आदि में भी प्रगति की समीक्षा का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel