घर के पीछे मिट्टी में गाड़ दिया था पिस्तौल, पुलिस ने किया बरामद
सिवान का रहनेवाला है अनिक कुमार सिंह, वहीं से लेकर आया था पिस्तौल
Jamshedpur News :
एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा में पिस्तौल के साथ फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना एक युवक और उसके नाबालिग साथी को महंगा पड़ गया. पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर दोनों को पकड़ा. युवक की पहचान अनिक कुमार सिंह के रूप में हुई है, जबकि उसका नाबालिग साथी भी मुखियाडांगा का ही रहने वाला है. एमजीएम थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि अनिक और उसका नाबालिग साथी क्षेत्र में पिस्तौल का भय दिखाकर लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान युवक ने पिस्तौल के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. फोटो पोस्ट करने के बाद उसने पिस्तौल को घर के पीछे मिट्टी में गाड़ दिया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर दोनों को पकड़ा. आरोपियों की निशानदेही पर मिट्टी में गाड़ा गया पिस्तौल और मैगजीन बरामद कर लिया गया. पुलिस ने दोनों का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है.पूछताछ में अनिक कुमार सिंह ने बताया कि वह बिहार के सिवान का रहने वाला है और वहीं से हथियार लेकर जमशेदपुर आया था. नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

