Jamshedpur news.
कोरोना काल में एमजीएम अस्पताल परिसर में पीएम केयर्स फंड से बने पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का बुधवार को मॉक ड्रिल किया गया. इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर आज पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट को चालू कर देखा गया. उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य अगर किसी प्रकार की जरूरत हुई, तो इसका उपयोग किया जा सके. उन्होंने कहा कि अस्पताल में लगा ऑक्सीजन प्लांट चालू अवस्था में है. इसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजी जायेगी. इस दौरान अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी, राजीव बनर्जी, राजेश सिन्हा, सुनील सिंह, लक्ष्मी पति दास, भोला सहित अन्य कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है