छिनतई की दो मोबाइल भी पुलिस ने किया बरामद
Jamshedpur News :
एमजीएम थाना की पुलिस ने चोरी की पांच बाइक और एक स्कूटी के साथ एक युवक व उसके दो नाबालिग साथी को पकड़ा है. मंगलवार को एमजीएम थाना में केस का उद्भेदन करते हुए पटमदा डीएसपी वचनदेव कुजूर ने बताया कि डिमना चौक के पास चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने गोकुलनगर निवासी सुप्रियो घोष को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने चोरी की दो अन्य बाइक और दो नाबालिग साथी की जानकारी दी. इसके बाद इस मामले में एमजीएम थाना प्रभारी सचिन कुमार दास की अगुवाई में टीम का गठन किया गया. टीम ने गिरफ्तार सुप्रियो घोष की निशानदेही पर दो और बाइक बरामद की. जबकि उसके दो नाबालिग साथियों को भी पकड़ा. दोनों की निशानदेही पर दो बाइक और एक स्कूटी बरामद की गयी. सुप्रियो व उसके साथी के पास से उलीडीह और बोड़ाम थाना क्षेत्र से छिनतई की गयी दो मोबाइल भी बरामद की गयी है.सुप्रियो के खिलाफ पहले से दर्ज हैं चार केस
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सुप्रियो घोष शातिर बदमाश है. पूर्व में उसके खिलाफ चार केस सोनारी, सीतारामडेरा, उलीडीह और बोड़ाम थाना में दर्ज है. सुप्रियो को दो माह पूर्व ही सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने वाहन चोरी के केस में जेल भेजा था. एक माह बाद उसने जमानत पर छूटने के बाद फिर से वाहन चोरी शुरू कर दी. बरामद बाइक व स्कूटी एमजीएम के अलावा उलीडीह, आजादनगर और मानगो थाना क्षेत्र से चोरी की गयी थी. पूछताछ में सुप्रियो ने बताया कि वह मो. तौफिक उर्फ बाबू और सुकना बस्ती के चुन्नू के साथ मिलकर वाहन चोरी व छिनतई की घटना को अंजाम देता था. वर्ष 2020 में सोनारी थाना से पॉस्को एक्ट में भी जेल जा चुका है. पुलिस के अनुसार फरार गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है. छापेमारी टीम में एमजीएम थाना प्रभारी सचिन कुमार दास के अलावा एसआइ प्रदीप वर्मा, एएसआइ नरेंद्र बिहारी सिंह, आलोक कुमार सिंह, तिवारी उरांव, आरक्षी अनिल रविदास, ह्रदय कुमार झा और चौकीदार सुजीत टुडू शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

