परिजनों ने महिला पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
Jamshedpur News :
मानगो थानांतर्गत डिमना रोड टीचर्स कॉलोनी के रहने वाले अभिषेक शर्मा (24) ने अपनी महिला दोस्त के घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को पुलिस ने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी है. घटना रविवार देर रात की है. हालांकि घटना की सूचना अभिषेक की महिला दोस्त ने ही फोन कर उसके परिजनों को दी. जिसके बाद अभिषेक के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उसे फौरन इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर गये. जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अभिषेक की मौत के बाद परिजनों ने उसके महिला दोस्त की पिटाई करने का प्रयास किया. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने उसे बचा लिया. एमजीएम अस्पताल में हंगामा के बाद परिजनों ने अभिषेक के महिला दोस्त पर प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है. परिजनों का आरोप है कि प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या की है. परिजन और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक करीब एक साल से महिला के संपर्क में था. लिव-इन रिलेशनशिप में दोनों रह रहे थे. रविवार की रात को ही वह महिला के घर गया था और सुबह उसके फांसी लगाने की सूचना मिली.मानगो पुलिस ने बताया कि अभिषेक की मौत का कारण के बारे में सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पायेगी. हालांकि पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है. पुलिस ने दोनों का मोबाइल फोन भी जब्त किया है. फिलहाल इस मामले में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

