Jamshedpur news.
टाटानगर रेलवे स्टेशन से आगे लोको क्रॉसिंग पर अंडरब्रिज खोल दिया गया है. आम लोग अब इसी मार्ग से आना-जाना कर रहे हैं. हालांकि, अंडरब्रिज का कार्य अभी अधूरा है, लेकिन रेलवे से मंजूरी मिलने के बाद इसका उपयोग शुरू हो गया है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है. यह अंडरब्रिज कई वर्षों से निर्माणाधीन था, लेकिन अब लोगों के लिए यह सुविधा उपलब्ध हो गयी है. हालांकि अंधेरा होने के कारण यहां दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है, फिर भी लोग यहां से गुजर रहे हैं. यह अंडरब्रिज रेलकर्मियों, लोको और कैरेज कॉलोनी के निवासियों के लिए फायदेमंद साबित होगा. इस क्षेत्र में करीब 1200 रेलकर्मी कार्यरत हैं और दोनों कॉलोनियों में लगभग एक लाख लोग निवास करते हैं. अंडरब्रिज बनने से लोग बेरोक-टोक आवागमन कर पा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

