जमशेदपुर. ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस इन जमशेदपुर की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय कोल्हान यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के महिला वर्ग में मेजबान ग्रेजुएट कॉलेज की टीम विजेता बनी. वहीं, करीम सिटी कॉलेज की टीम उपविजेता रही. पुरुष वर्ग में को-ऑपरेटिव कॉलेज की टीम चैंपियन बनी. एबीएम को उपविजेता से संतोष करना पड़ा. पुरुष वर्ग में को-ऑपरेटिव कॉलेज के रोहित कुमार बेस्ट बॉक्सर बने. ग्रेजुएट कॉलेज की नेहा तंतुबाई को महिला वर्ग का बेस्ट बॉक्सर चुना गया. प्रतियोगिता में आठ कॉलेज के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर कोल्हान यूनिवर्सिटी की टीम चुनी जायेगी. जो, ऑल इंडिया ईस्ट जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शिरकत करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

