जमशेदपुर. खेलो झारखंड के तहत 9-10 अक्तूबर को रांची मं राज्य स्तरीय एसजीएफआइ ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में अभिज्ञान मिश्रा, लीजा कुमारी, सुकृति सिंह (स्वर्ण पदक), आनंद कुमार झा, महक शर्मा, कृतिवास चटर्जी, आर्यन राज, राजीव गोव, रौनित गोराई (रजत पदक), अदिति गुप्ता, आनंद कुमार, ऋतिक महाली, आयुष्मान, गुड़िया कुमार, रीतम विश्वास, अंकित महतो, ईश्वर साहू (कांस्य पदक) का नाम शामिल है. इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों ने एसजीएफआइ नेशनल प्रतियोगिता के लिए पात्रता हासिल कर ली है. पूर्वी सिंहभूम जिला टीम के कोच राकेश कुमार राणा, संतोष तिवारी, किरण पथ पिंगुआ व पूजा कौर थी. झारखंड ताइक्वांडो संघ के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल कुमार ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. पदक विजेता सभी खिलाड़ियों को रविवार को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

