Jamshedpur News :
कदमा थाना क्षेत्र के ग्रीन वैली निवासी राजेश कुमार सिंह (56) ने सोमवार को घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घरवालों ने उन्हें फंदे से उतार कर टीएमएच पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राजेश कुमार सिंह टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी थे. परिजन के अनुसार राजेश कुमार सिंह पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान थे. हालांकि उन्होंने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी थी. सोमवार को वह कमरे में अकेले थे. इसी दौरान उन्होंने आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलने पर कदमा थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने मंगलवार को शव को पोस्टमाॅर्टम के लिये भेज दिया. इस मामले में मृतक के बेटे मुन्ना कुमार ने कदमा थाना में अस्वाभाविक मौत की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस के अनुसार कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है