15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Chunav 2024: सरयू राय ने भरी हुंकार, बोले- यहां सिलिंडर ही कमल, सरकार बनी तो अपराधियों की तोड़ेंगे कमर

Jharkhand Chunav 2024: सरयू राय नामांकन दाखिल करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कमल ही यहां सिलिंडर है और सिलिंडर ही कमल है. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनी तो अपराधियों की कमर तोड़ेंगे.

Jharkhand Chunav 2024, जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए उम्मीदवार सरयू राय ने गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के बाद जमकर गरजे. उन्होंने कहा कि कहा कि आज से पांच साल पहले वह जमशेदपुर पश्चिमी को जिस हालत में छोड़ कर गये थे, पांच साल बाद भी क्षेत्र की हालत बदतर हो गयी है. मानगो के कई मोहल्लों में शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है. बिजली का भी यही हाल है. हर वक्त पावर कट होता रहता है. साकची के बोधि मंदिर मैदान में आयोजित नामांकन सभा में सरयू राय ने कहा कि कई लोग भ्रम फैला रहे हैं कि जमशेदपुर पश्चिमी में इस बार कमल नहीं है. वे इस भ्रम में मत रहें. कमल ही यहां सिलिंडर है और सिलिंडर ही कमल है. इसलिए कोई कहे कि यहां कमल नहीं है, तो उसकी बात नहीं मानें. कमल और सिलिंडर एक ही है. साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि एनडीए की सरकार बनी तो अपराधियों की कमर तोड़ेंगे.

कदमा और सोनारी खड़े हो गये हैं अपराधिक गैंग

सरयू राय ने कहा कि इन पांच वर्षों में मोहल्लों में, खास कर कदमा और सोनारी में आपराधिक गैंग खड़े हो गये हैं. गैंग अपराध करते हैं. गोली चलाते हैं, रंगदारी वसूलते हैं. इस गैंग का कुछ होता नहीं. आखिर ऐसा कैसे संभव है, जरूर किसी न किसी बड़े आदमी की शह इन्हें प्राप्त है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जमशेदपुर का प्रशासन सत्ता चलाने वाले लोगों के सामने रेंगता है. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि इस बार जब एनडीए की सरकार झारखंड में बनेगी, तब इन आपराधिक गिरोह की कमर तोड़ने का काम किया जायेगा. सब पर कानूनी कार्रवाई होगी.

Also Read: JMM ने 9 OBC, 4 सवर्ण और 9 सीटों पर अल्पसंख्यकों को दिया टिकट, जानिए कितने पांच महिलाओं जताया है भरोसा

नामांकन से पहले सरयू राय ने भुवनेश्वरी मंदिर में टेका माथा

इससे पहले जदयू प्रत्याशी सरयू राय ने नामांकन किया. सरयू राय ने गुरुवार की सुबह टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर (केबल टाउन) बेल्डीह काली मंदिर, बिष्टुपुर गोस्वामी तुलसीदास मंदिर और शीतला मंदिर में पूजा-पाठ किया. इसके उपरांत वह नामांकन दाखिल करने के लिए अपर उपायुक्त के कार्यालय पहुंचे, मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह, नित्यानंद सिन्हा, नुपुर चौधरी आदि मौजूद रहे.

कोल्हान की सभी 14 सीटों पर एनडीए को मिलेगी प्रचंड जीत : मीरा मुंडा

पोटका विधानसभा प्रत्याशी डॉ मीरा मुंडा ने नामांकन दाखिल के पश्चात साकची के बोधि मैदान में आयोजित एनडीए के नामांकन सभा में कहा कि जनता के उत्साह को देखकर साफ प्रतीत हो रहा है कि पोटका सहित पूरे कोल्हान की 14 सीटों पर एनडीए गठबंधन प्रचंड वोटों के साथ जीत दर्ज करेगा. वर्तमान की राज्य सरकार ने युवाओं, महिलाओं, आदिवासी समाज को सिर्फ ठग कर अपनी झोली भरने का काम किया है.

Also Read: झारखंड चुनाव में धनबल पर रोक के लिए एजेंसियां सक्रिय, बंगाल के व्यापारी से 2 लाख रुपए जब्त

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel