वेदांता ग्रुप के बड़े पद पर देंगे योगदान
Jamshedpur News :
टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कलिंगानगर ऑपरेशन राजीव कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राजीव कुमार ने टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन को अपना इस्तीफा सौंपा. अपने इस्तीफा देने का कारण निजी बताया है. राजीव कुमार के इस्तीफा के बाद उनकी जगह किसी का पदस्थापन नहीं किया गया है. टाटा स्टील के प्रवक्ता ने इस्तीफा की बात को सही करार दिया है. बताया जाता है कि राजीव कुमार टाटा स्टील से अलग होकर वेदांता स्टील में बड़े पद पर जाने वाले हैं. तत्काल प्रभाव से ही वे इस्तीफा दे चुके हैं, जिसके बाद वे कहीं और ज्वाइन करने के लिए स्वतंत्र हैं.राजीव कुमार टाटा स्टील के एमडी के पीइओ के पद से लेकर कई पदों पर रह चुके हैं. इसके बाद वे टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट के पद पर थे. टाटा स्टील के कलिंगानगर प्लांट की स्थापना में भी उनका काफी बड़ा योगदान रहा है. राजीव कुमार कलिंगानगर प्लांट की स्थापना के बाद उसके संचालन और विरोध के बीच कई सारे मसले के लिए हमेशा से कंपनी हित में काम करते रहे. अचानक से उन्होंने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद चर्चा का बाजार गर्म है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

