बकायेदारों को होली तक मोहलत, फिर होगी सख्ती
Jamshedpur News :
जुगसलाई नगर परिषद ने होल्डिंग टैक्स बकायेदारों पर सख्ती की तैयारी कर ली है. होली तक बकाया जमा करने की मोहलत दी गयी है, इसके बाद कार्रवाई तेज होगी. अब तक 1240 लोगों को नोटिस जारी किया गया है, लेकिन 600 से अधिक लोगों ने न तो जवाब दिया और न ही भुगतान किया.नगर परिषद ने बकाया वसूली के लिए तीन नये राजस्व निरीक्षक नियुक्त किये हैं, जो घर-घर जाकर नोटिस देकर भुगतान सुनिश्चित कराएंगे. तय समय पर कर जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. परिषद ने नागरिकों से समय पर होल्डिंग टैक्स चुकाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है