Jamshedpur News :
झारखंड में जंगल की आग पर काबू पाने के लिए पहली बार ड्रोनस्टर का इस्तेमाल किया जायेगा. वन विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है और दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी में इसका सफल डेमो किया गया. यह देश में अपनी तरह की पहली पहल होगी. फायरफ्लाइ फायर पंप प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत इस ड्रोनस्टर का प्रदर्शन झारखंड के पीसीसीएफ अशोक कुमार, सीसीएफ पारितोष कुमार, सीएफ राजेंद्र नायडू और आरसीसीएफ आरएन मिश्रा की मौजूदगी में हुआ. दलमा डीएफओ सबा आलम अंसारी समेत अन्य अधिकारी भी इस दौरान उपस्थित रहे.क्या है ड्रोनस्टर
ड्रोनस्टर मल्टी-इमरजेंसी रोबोट का उन्नत संस्करण है, जिसे जंगल की आग, औद्योगिक हादसों और रासायनिक जोखिमों के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह रिमोट-नियंत्रित मशीन है, जो 150 मीटर तक संचालित होती है और फायरलाइन बनाकर स्वतः ही आग बुझाने में सक्षम है. 1,450 किलोग्राम वजन वाला यह ड्रोनस्टर कम ईंधन खपत के साथ अधिक समय तक कार्य कर सकता है. इसे हेलीकॉप्टर या ट्रेलर के माध्यम से तेजी से तैनात किया जा सकता है. सुरक्षा उपायों में इमरजेंसी स्टॉप बटन, पलटने से बचाव और एंटी-डेब्रिस बॉडी शामिल हैं, जिससे यह कठिन इलाकों में भी प्रभावी ढंग से काम कर सकता है.दलमा से होगी शुरुआत
देश में पहली बार दलमा जंगल में इसे आग बुझाने के लिए तैनात किया जायेगा. वन विभाग का मानना है कि इस तकनीक से आग बुझाने की प्रक्रिया अधिक सुरक्षित और प्रभावी होगी, जिससे जंगलों को बड़े नुकसान से बचाया जा सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

