Jamshedpur News :
गोलमुरी थाना क्षेत्र के स्लैग रोड में प्रदीप कुमार मल्लिक पर परसुडीह मकदुमपुर के भीम यादव ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना 27 मार्च की है. घटना के संबंध में प्रदीप कुमार ने गोलमुरी थाना में भीम यादव के खिलाफ जान मारने की नियत से हमला करने का केस दर्ज कराया है. प्रदीप ईस्ट प्लांट बस्ती का रहने वाला है. मारपीट का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.सीतारामडेरा : मारपीट मामले में केस दर्ज
जमशेदपुर :
सीतारामडेरा की रहने वाली संगीता पाठक ने अजय पाठक के खिलाफ मारपीट और रॉड से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी करने की केस दर्ज करायी है. मारपीट का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. घटना 31 मार्च की दोपहर दो बजे की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है