जंगल में आग न लगाने के लिए लोगों को किया जायेगा जागरूक
Jamshedpur News :
वन विभाग की ओर से रन फॉर वन का आयोजन 23 फरवरी रविवार को किया गया है. जमशेदपुर वन प्रमंडल और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की ओर से 23 फरवरी को घाटशिला के मऊभंडार में रन फॉर वन (मैराथन) का आयोजन किया जा रहा है. इस दौड़ को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. करीब 3240 लोगों ने दौड़ के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है. रजिस्ट्रेशन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह था, जिसके बाद इसको रोका गया. डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए यह दौड़ आयोजित की जा रही है. ग्रामीणों को जंगल में आग न लगाने के लिए जागरूक किया जायेगा. मऊभंडार स्थित एचसीएल फुटबॉल ग्राउंड से सुरदा क्रॉसिंग तक (करीब 10 किमी) मैराथन का आयोजन होगा. सुबह 6 बजे दौड़ शुरू होगी. इस मैराथन दौड़ में पहला पुरस्कार 51 हजार रुपये, दूसरे विजेता को 21 हजार, तीसरे विजेता को 11 हजार रुपये, चौथे विजेता को 5100 रुपये और पांचवें विजेता को भी 5100 रुपये दिया जायेगा. महिलाओं के लिए भी अलग से ये सारे पांच प्राइज तय किये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है