14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : जलापूर्ति संचालन का जिम्मा पुरानी वीडब्ल्यूएससी व एमवीडब्ल्यूएससी को ही मिले

Jamshedpur News : परसुडीह क्षेत्र के उत्तरी सरजामदा पंचायत भवन में सोमवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक की.

उत्तरी सरजामदा पंचायत में उपायुक्त ने बैठक कर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, मुखिया बोले

छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना के बेहतर संचालन के लिए नयी समिति गठित, हो रहा विरोध

विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, जिप सदस्य, मुखिया, पंसस व अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण हुए शामिल

Jamshedpur News :

परसुडीह क्षेत्र के उत्तरी सरजामदा पंचायत भवन में सोमवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत समस्याओं व उसके निराकरण पर चर्चा की गयी. इस क्रम में छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना की कार्यप्रणाली एवं संचालन पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. यह योजना वर्तमान में 21 पंचायतों में नियमित पेयजलापूर्ति एवं एक पंचायत में आंशिक आपूर्ति कर रही है. बैठक में कहा गया कि योजना के बेहतर संचालन एवं सुचारु कार्यान्वयन के लिए विभागीय प्रावधानों के अनुरूप नयी संचालन समिति का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से जलापूर्ति व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने का प्रयास है. जिसमें अध्यक्ष-प्रखंड प्रमुख, उपाध्यक्ष- प्रखंड उपप्रमुख, सचिव-बीडीओ व उपसचिव-कनीय अभियंता को बनाया गया. हालांकि पुरानी एमवीडब्ल्यूएससी कमेटी ने पिछले दिनों बनी नयी एमवीडब्ल्यूएससी कमेटी का विरोध किया है. इसको लेकर सोमवार को मुखियाओं ने उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में कहा कि जलापूर्ति संचालन का जिम्मा पुरानी वीडब्ल्यूएससी और एमवीडब्ल्यूएससी को ही मिले. कहा कि नयी कमेटी का गठन उस वक्त किया गया, जब कई मुखिया ट्रेनिंग लेने के लिए बाहर गयीं थीं. आगे कहा कि मार्गदर्शिका के तहत छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना का संचालन पंचायत के वीडब्ल्यूएससी और एमवीडब्ल्यूएससी के द्वारा संयुक्त रूप से करना था. इसलिए जलापूर्ति संचालन का जिम्मा वीडब्ल्यूएससी और एमवीडब्ल्यूएससी को ही मिलना चाहिए.

बैठक में जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह, प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन, सीओ जमशेदपुर सदर मनोज कुमार, बीडीओ सुमित प्रकाश, कार्यपालक दंडाधिकारी सह डीपीओ सुदीप्त राज, कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार व जमशेदपुर प्रखंड के 21 पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.

ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने बुनियादी समस्याओं को रखा

बैठक में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने अन्य बुनियादी समस्याओं को भी विस्तारपूर्वक रखा. इनमें स्ट्रीट लाइट की खराबी, मध्य हलुदबनी पंचायत के एक विद्यालय में चहारदीवारी का अभाव, शौचालय की कमी, पेयजल सुविधा, सड़क मरम्मत एवं अन्य समस्याएं प्रमुख थीं. उपायुक्त ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्हें सूचीबद्ध कर बीडीओ जमशेदपुर सदर को सौंपने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों की हर बुनियादी समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाये. उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से भी सहयोग एवं सुझाव देने की अपील की.

वर्जन…

छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना का संचालन पंचायत स्तरीय पुरानी वीडब्ल्यूएससी और एमवीडब्ल्यूएससी के द्वारा किया जाना चाहिए. जुस्को आदि को संचालन का जिम्मा देने का सभी मुखिया विरोध करते हैं.

सरस्वती टुडू, दक्षिण करनडीह, मुखिया

विभिन्न पंचायत के मुखियाओं ने जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने के लिए काफी मेहनत किया है. पंचायत के मुखिया पुरानी एमवीडब्ल्यूएससी के तहत जलापूर्ति योजना को संचालन करने में सक्षम हैं. किसी दूसरे को देना उचित नहीं है.

पानो मुर्मू, पूर्वी हलुदबनी, मुखिया

मुखिया और जल सहिया घर-घर जाकर होम कनेक्शन देने व जल शुल्क कलेक्शन करने का काम कर रहे हैं. लेकिन अचानक पुरानी एमवीडब्ल्यूएससी कमेटी को भंग करना समझ से परे है. संचालन की जिम्मेदारी पुरानी एमवीडब्ल्यूएससी व वीडब्ल्यूएससी को ही मिलना चाहिए.

नागी मुर्मू, दक्षिण सरजामदा, मुखिया

मुखिया समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने में योगदान दिया है. सभी मुखिया नयी एमवीडब्ल्यूएससी कमेटी को संचालन का जिम्मा देने का विरोध करते हैं.

सुमन सिरका, पश्चिम हलुदबनी, मुखिया

छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना के संचालन की जिम्मेदारी पुरानी एमवीडब्ल्यूएससी व वीडब्ल्यूएससी को ही मिलना चाहिए. नयी एमवीडब्ल्यूएससी कमेटी गठन का सभी मुखिया विरोध करते हैं.

सुमी केराई, उतरी सरजामदा, मुखियाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel