केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक संपन्न
153 लाइसेंसी और 13 गैर-लाइसेंसी अखाड़ा समितियों ने लिया हिस्सा
Jamshedpur News :
रामनवमी महोत्सव की तैयारी और सफलता को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति, जमशेदपुर की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को साकची स्थित उत्कल एसोसिएशन सभागार में हुई. समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में 153 लाइसेंसी और 13 गैर-लाइसेंसी अखाड़ा समितियों के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामनवमी महोत्सव को पूरी भव्यता, गरिमा और सनातन परंपराओं के अनुरूप मनाया जायेगा. पूरे शहर में विभिन्न अखाड़ों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो सनातन संस्कृति की झलक प्रस्तुत करेगी. इसके लिए सभी अखाड़ा समितियां अपने-अपने क्षेत्र में बैठक कर शांतिपूर्ण एवं अनुशासित जुलूस निकालने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करेगी. बैठक में यह भी तय किया गया कि अखाड़ों की शोभायात्रा सह विसर्जन 7 अप्रैल को संपन्न होगा. इस दौरान प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा, व्यवस्था और अनुशासन सुनिश्चित किया जायेगा. बैठक में जय श्री राम के उद्घोष के साथ संकल्प लिया गया कि पूरे आयोजन को मर्यादा, भव्यता और ससमय के साथ संपन्न कराना है, जिससे रामनवमी महोत्सव हमारी सनातन संस्कृति का एक जीवंत उदाहरण बने.समस्याओं को लेकर अखाड़ा समितियों ने दिये सुझाव
बैठक में विभिन्न अखाड़ा समितियों ने महोत्सव की तैयारियों के दौरान आ रही समस्याओं को रखा और प्रशासन से समाधान की अपील की.नारायण अखाड़ा, मानगो: डिमना रोड पर जुलूस के दौरान यातायात अव्यवस्था और श्रद्धालुओं को होने वाली कठिनाइयों का मामला उठाया.
सूरज अखाड़ा, सोनारी: मैदान पर अवैध अतिक्रमण का मुद्दा उठाया.टिनप्लेट अखाड़ा: झंडा पूजन स्थल के ठीक सामने डस्टबिन लगाये जाने पर आपत्ति जतायी और इसे अपमानजनक बताते हुए तत्काल हटाने की मांग की.
काली मंदिर अखाड़ा, बागबेड़ा: घाट की सफाई और स्वच्छता की आवश्यकता पर जोर दिया.केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति ने आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखा जाएयेगा और त्वरित समाधान का प्रयास किया जायेगा.
बैठक में ये लोग रहे उपस्थित
बैठक में महासचिव भूपेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष शंभू मुखी मुख्य संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, संरक्षक शंभू सिंह, नीरज सिंह, भीष्म सिंह, दिवाकर सिंह, शंकर रेड्डी, धर्मेंद्र प्रसाद, प्रमोद तिवारी, राजेश सिंह, नंदलाल सिंह, परमात्मानंद मिश्रा, अजय रजक, अनिल सिंह, महेश खेड़ा, दीपक यादव, कमलेश दुबे, केवी नरसिम्हा राव, समीर राज लालू, संतोष कालिंदी, शैलेश गुप्ता, रॉकी सिंह, श्यामलाल साहू, पप्पू यादव समेत सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

