18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : गणेश, कन्हैया समेत कई शातिर अपराधियों की संपत्ति सीज करने की तैयारी में जुटी पुलिस

Jamshedpur News : जिला पुलिस शहर के गैंगेस्टर गणेश सिंह, कन्हैया सिंह समेत अन्य गैंगस्टर की संपत्ति को सीज करने की तैयारी में जुट गयी है. इसके लिये गैंगस्टर की संपत्ति का ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है.

जिला के 160 बदमाशों की सूची तैयार, सरगना की संपत्ति, बैंक खाता, आय के स्रोत की जानकारी जुटा रही पुलिस

सभी की डिटेल वेबसाइट पर की जा रही अपडेट, ताकि एक क्लिक में अपराधी व उसके गिरोह की जानकारी हो सके उपलब्ध

Jamshedpur News :

जिला पुलिस शहर के गैंगेस्टर गणेश सिंह, कन्हैया सिंह समेत अन्य गैंगस्टर की संपत्ति को सीज करने की तैयारी में जुट गयी है. इसके लिये गैंगस्टर की संपत्ति का ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है. जिसके तहत अपराधी के आय के साधन, वाहन, बैंक खाता, जमीन, घर समेत अन्य चीजें की जानकारी पुलिस जुटा रही है. इसके अलावा अपराधी के साथ उसके परिवार और रिश्तेदार का नाम-पता, गिरोह के सदस्यों का नाम-पता, मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारी भी पुलिस इकट्ठा कर रही है. जिला पुलिस ने अबतक 160 अपराधियों का खाका तैयार किया है. जिसमें गैंगस्टर के अलावा भू-माफिया समेत नशीले पदार्थ के कारोबारी भी शामिल हैं. पुलिस उनके संरक्षणदाता और पनाहगार का भी पता लगाने में जुटी है. सभी अपराधियों की जानकारी इकट्ठा करने के बाद उसे वेबसाइड पर अपलोड किया जा रहा है, ताकि जरूरत पड़ने पर एक क्लिक में अपराधी का पूरा खाका सामने हो. जल्द ही जिला पुलिस इस वेबसाइड को लॉन्च भी करने वाली है. इसके लिये पुलिस गैंगस्टर, भू-माफिया समेत नशीले पदार्थ के कारोबारी के बैंक खाता और उनके द्वारा जमा किये गये आईटीआर का भी पता लगा रही है. एसएसपी किशोर कौशल ने इसके लिये केस के अनुसंधानकर्ता को निर्देशित किया है.

अनुसंधानकर्ता की रिपोर्ट पर एसपी कोर्ट में संपत्ति सीज के लिये देंगे आवेदन

जानकारी के अनुसार गैंगस्टर, भू-माफिया, नशीले पदार्थ के कारोबारी समेत अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ चल रहे केस के अनुसंधानकर्ता द्वारा आरोपी की संपत्ति, बैंक खाता, वाहन, जमीन व घर की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. अनुसंधानकर्ता द्वारा रिपोर्ट तैयार कर एसएसपी को सौंपा जायेगा. एसएसपी द्वारा उक्त बदमाश के खिलाफ जिस कोर्ट में केस चल रहा है, उक्त कोर्ट में संपत्ति सीज करने के लिये अर्जी दाखिल की जायेगी. जिसके बाद अवैध कारोबारियों की संपत्ति सीज की जायेगी. इसके लिये पुलिस इनकम टैक्स विभाग से भी मदद ले रही है.

धारा 107 बीएनएसएस के तहत होगी कार्रवाई

जिला पुलिस गैंगस्टर, भू-माफिया और अवैध कारोबारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 107 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करेगी. उक्त धारा के तहत जिला के एसपी को अधिकार दिया गया है कि वे कोर्ट से गैंगस्टर ,भू-माफिया,अवैध कारोबारी की संपत्ति जब्त करने के लिये अर्जी दाखिल कर कार्रवाई कर सकते हैं. उक्त संहिता के अनुसार वैसे बदमाश या भू-माफिया जो अवैध रूप से रुपये की कमाई कर रहे हैं और उसका इस्तेमाल अपराध को बढ़ावा देने में कर रहे हैं, उनके खिलाफ यह कार्रवाई की जा सकती है. इसके अलावा अवैध कारोबार के तहत जेल जाने के बाद निकलने के बाद पुन: कारोबार से जुड़ कर काम कर रहे हैं. उनके खिलाफ भी यह कार्रवाई की जायेगी. ऐसे मामले में एसपी की सहमति के बाद दिये गये अर्जी पर कोर्ट द्वारा आरोपी को 14 दिन के अंदर जवाब देने के लिये नोटिस किया जायेगा. 14 दिनों के अंदर यदि सही जवाब नहीं दिया जाता है तो कोर्ट को अधिकार है कि वह आरोपी की संपत्ति को जब्त करने के लिये पुलिस को निर्देशित करे.

कोट…

107 बीएनएसएस के तहत गैंगस्टर, भू-माफिया और अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिये सभी थाना प्रभारी को टास्क दिया गया है. फिलहाल 160 बदमाशों को चिन्हित किया गया है. सभी की पूरी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया की जा रही है.

किशोर कौशल, एसएसपी, जमशेदपुर

अपराधी व अवैध कारोबारी पर कसेगा नकेल : पूर्व पीपी

सेवानिवृत्त लोक अभियोजक (पीपी) सुशील जायसवाल ने बताया कि धारा 107 बीएनएसएस के माध्यम से जिला पुलिस द्वारा कार्रवाई किये जाने से अपराध और अवैध कारोबार पर नकेल कसा जा सकता है. इससे काफी फायदा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें