चार पिस्तौल और आठ जिंदा गोलियां बरामद,
दोनों को भेजा गया जेल
Jamshedpur News :
कदमा पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में भानु माझी और राकेश मंडल उर्फ पकौड़ी शामिल है. पुलिस ने इनके पास से दो देसी ऑटोमेटिक पिस्तौल, दो देसी कट्टा और आठ जिंदा गोलियां बरामद की है. पूछताछ के बाद दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया. इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किशोर कौशल ने संवाददाता सम्मेलन कर जानकारी दी.गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
एसएसपी किशोर कौशल के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि भानु माझी उलियान गुरुद्वारा के पीछे खुदी बगान में हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. कदमा पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही भानु भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से हथियार और गोलियां बरामद की गयी.हथियार सप्लायर निकला पकौड़ी
पूछताछ में भानु ने खुलासा किया कि उसने पकौड़ी से हथियार खरीदा था. इसके बाद पुलिस ने पकौड़ी के ठिकाने पर छापेमारी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से जमीन में छिपाकर रखे गये हथियार बरामद किये गये.
पुलिस के अनुसार, भानु माझी के खिलाफ दस से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और हाल ही में वह जेल से बाहर आया था. वहीं, पकौड़ी भी कई मामलों में संलिप्त रहा है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि पकौड़ी हथियार कहां से लाता था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

