Jamshedpur News :
झारखंड सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 48 आइपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है. पीयूष पांडेय को जमशेदपुर का नया एसएसपी बनाया गया है, जबकि अनुरंजन किस्पोट्टा को कोल्हान डीआइजी बनाया गया है. पीयूष पांडेय वर्ष 2019 जुलाई से अप्रैल 2020 के बीच पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण एसपी रह चुके हैं. पीयूष पांडेय 2014 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं. इसके अलावा अनुरंजन किस्पोट्टा भी जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी रह चुके हैं. अनुरंजन किस्पोट्टा वर्ष 1999 बैच के डीएसपी और वर्ष 2011 बैच के आइपीएस हैं. दोनों जमशेदपुर से पूर्व से परिचित हैं.संगठित अपराध पर लगाम लगाना प्राथमिकता : पीयूष पांडेय
जमशेदपुर के नये एसएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि उनकी प्राथमिकता संगठित अपराध पर लगाम लगाना है. इसके अलावा आम लोगों के साथ पुलिस का बेहतर संबंध स्थापित हो, इसका प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में करीब नौ माह जमशेदपुर में रहने का मौका मिला है. इस कारण ग्रामीण क्षेत्र से अवगत हूं.अपराध और नक्सल घटनाओं पर लगाम लगाना प्राथमिकता : अनुरंजन किस्पोट्टा
कोल्हान डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि कोल्हान में अपराध पर नियंत्रण करना पहली प्राथमिकता होगी. इसके अलावा चाईबासा में नक्सल एक बड़ी समस्या है. जिसे खत्म करने का प्रयास करूंगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है