jamshedpur news : झारखंड मुक्ति मोर्चा के दलित मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय रजक के नेतृत्व में गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने एनएच स्थित देवघर गांव में बुजुर्गों व जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया. अजय रजक ने कहा कि ठंड काफी बढ़ गयी है. बुजुर्गों व जरूरतमंदों को ठंड से राहत देने के मकसद से उनके बीच कंबल वितरण किया जा रहा है. झामुमो गरीब-गुरबों की पार्टी है. इसलिए उनके हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ी रहती है. इस अवसर पर विद्वान सोरेन, प्रीतम हेंब्रम, अभय पांडेय, राकेश राव, प्रणेश कुमार समेत अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

