डीआरएम ने किया टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण, दिये कई दिशा-निर्देश
30 हजार रुपये का दिया रिवॉर्ड
पार्सल गेट को काटकर हटाया गया, वहां से भी अब बाहर निकल सकेंगे यात्री, तैनात होंगे टीटी, पुरानी व्यवस्था लागू
Jamshedpur News :
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने लगातार दूसरे दिन टाटानगर रेलवे स्टेशन का दौरा किया. उन्होंने टाटानगर रेलवे स्टेशन में सुरक्षात्मक व्यवस्था को देखा. उन्होंने बेहतर कार्य करने के लिए आरपीएफ, स्काउट गाइड और टीटी के अलावा पुलिस बल के जवानों को सम्मानित किया. इन लोगों को रिवॉर्ड के तौर पर 30 हजार रुपये दिये. इससे पहले उन्होंने टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उनके निरीक्षण का असर यह हुआ कि रेलवे के पार्सल गेट के पास लगाये गये इंजन के पास के गेट को फिर से खोल दिया गया. पुरानी व्यवस्था लागू कर दी गयी. वहां, टीटी की तैनाती कर दी गयी है, अब यात्री वहां से भी निकल सकेंगे. वहां से यात्रियों के घुसने का इंतजाम नहीं होगा.अधिकारियों संग किया निरीक्षण, दिये कई दिशा-निर्देश
डीआरएम तरुण हुरिया सुबह से ही लगातार रेलवे के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी, एरिया प्रबंधक अभिषेक सिंघल, रेल आरपीएफ के सीनियर सेफ्टी कमिश्नर पी शंकर कट्टी, असिस्टेंट कमांडेंट प्रतीक्षा सिंह, प्रभारी राकेश मोहन, उप स्टेशन अधीक्षक सुनील सिंह, कॉमर्शियल इंस्पेक्टर एसके झा के साथ स्टेशन पार्किंग, ड्रॉपिंग लाइन, कंप्यूटर आरक्षण केंद्र, प्लेटफॉर्म, सीसीटीवी कक्ष का निरीक्षण कर सभी को अपनी-अपनी जिम्मेवारी तथा कार्य करने को लेकर दिशा-निर्देश दिये.तीन दिनों से बंद है स्टेशन के पास लगने वाली दुकानें
दो-तीन दिन से डीआरएम तरुण हुरिया के आगमन को लेकर चाईबासा बस स्टैंड मोड़ पर लग रही दुकानें बंद है. इतना ही नहीं स्टेशन के आउट एवं इन गेट के आसपास टेंपो तथा भीड़-भाड़ नियंत्रित करने को लेकर आरपीएफ पुलिस बल की तैनाती की गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है